इस दिशा में भोजन करने से हो सकते है कंगाल

54 0

जो लोग वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में विश्वास करते हैं वे अच्छी तरह जानते हैं कि दिशाओं (Directions) का वास्तु में कितना महत्व है. कहा जा सकता है कि वास्तु शास्त्र में हर दिशा (Direction) को एक विशेष स्थान दिया गया है, किस दिशा में क्या करना शुभ होता है और क्या अशुभ यह वास्तु इसी आधार पर निर्धारित करना है. इसी के चलते उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण दिशा में किस दिशा की तरफ मुख करके खाना कंगाली की वजह माना जाता है, आइए जानें.

वास्तु शास्त्र (Vastu shastra) के अनुसार दक्षिण दिशा (South Direction) की ओर मुख करके कभी भी खाना (Food) नहीं खाना चाहिए. इस दिशा की तरफ मुंह करके खाने को दरिद्रता और कंगाली की वजह माना जाता है. यह दिशा पितरों की दिशा भी मानी जाती है, इसलिए इस दिशा में खाना बनाने या खाने की सलाह नहीं दी जाती.

वास्तु शास्त्र में पूर्व दिशा को देवताओं की दिशा कहा जाता है, इसी चलते माना जाता है कि लोगों को हमेशा पूर्व की ओर मुख करके ही भोजन करना चाहिए. ये जीवन में सुख-समृद्धि लाने वाली दिशा मानी जाती है. यह भी कहते हैं कि इस दिशा में मुंह करके खाने से बीमारियां दूर रहती हैं.

इसके साथ ही वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार पूर्व या उत्तर दिशा में भोजन करने को भाग्य के लिए अच्छा माना जाता है. हमेशा हाथ मुंह धोकर, साफ बर्तनों और साफ जगह बैठकर खाना खाने की सलाह दी जाती है.

Related Post

SPICEJET

एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा विमान, तीन बार लैंडिंग फेल,

Posted by - March 21, 2021 0
राजस्थान । गुजरात के अहमदाबाद से उड़कर राजस्थान के जैसलमेर आने वाली स्पाइसजेट (Spicejet Aircraft)  उड़ान में बैठे यात्रियों की…

गणेश चतुर्थी के मौके पर इस तरीके बनाएं बेसन का लड्डू, गणपति जी को लगाएं भोग

Posted by - August 28, 2019 0
लखनऊ डेस्क। गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के सम्मान में मनाया जाने वाला हिंदू त्योहार है। इस त्योहार को भारत के…