इन स्टेप्स से करें मेकअप, पार्टी में दिखेंगी बेहद खूबसूरत

75 0

महिलाओं पर घर संभालने के साथ ही ऑफिस में(Office)  अच्छा परफॉर्म करने की भी जिम्मेदारी होती है ऐसे में अगर मॉर्निंग शिफ्ट की वजह से कई बार जल्दी आ जाती है या मेकअप (makeup) करने का सही तरीका नहीं पता है बहुत ज्यादा और भारी भरकम मेकअप थोप लेते हैं ऐसे में इस बात का ख्याल रखें कि ऑफिस में हल्का और नेचुरल मेकअप ही करें –

1- ऑफिस में ताजगी और ऊर्जा से सराबोर रहने पर आप लोगों की नजर में बने रहते हैं. इसलिए अगर हो सके तो अपने पर्स में फेस वाइप्स रखें और जब थका हुआ महसूस करें तो इसे फेस वाइप्स से चेहरा पोंछ लें फिर देखिये ताजगी से खिल उठेगा आपका चेहरा।

2- ऑफिस में चटक रंगों का इस्तेमाल करने से बचें। मेकअप (makeup) करते समय डार्क आईलाइनर, डार्क शेड लिपस्टिक और आई शैडो को अलविदा करें। इसकी जगह हल्के न्यूड मेकअप का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपको एक खूबसूरत और नेचुरल लुक तो मिलेगा।

3- इस बात का ख्याल रखें कि ऑफिस में हल्का और नेचुरल मेकअप (makeup) ही करें ताकि चलती फिरती मेकअप की दुकान न लगें।

Related Post

World Senior Citizen's Day

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर, 84 वर्ष की उम्र में एक शख्स ने दी कोरोना को मात

Posted by - August 21, 2020 0
ललितपुर। वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा पहले ही दी जा चुकी है।…