ऑफिस कॉलेज और पार्टीज में एक ही तरह की हेयर स्टाइलिंग (Hairstyle) आपके लुक को बना सकती है बोरिंग। तो हर एक मौके पर किस तरह की स्टाइलिंग अपनाकर नजर आ सकती हैं खूबसूरत जानें यहां।
हेयरस्टाइल चुनते समय अकसर दुविधा होती है कि कौन सी स्टाइल फबेगी और कौन सी नहीं। ऑफिस में लूज बन या ब्रेड बांधने की जगह पोनीटेल बनाने का आइडिया ज्यादा अच्छा रहता है। ऐसे ही पार्टीज़ में फ्रेंच, साइड ब्रेड बनाकर आप पा सकती हैं हर किसी का अटेंशन। तो आइए जानते हैं हेयर स्टाइलिंग के दौरान क्या करें और क्या नहीं।
क्या करें
- गोरी रंगत पर कैजुअल ब्लॉन्ड हेयर अच्छे लगते हैं। अगर आप बालों का रंग गहरा कराना चाहती हैं तो मीडियम या डार्क ब्राउन कलर करा सकती हैं।
- बालों में वॉल्यूम डालने के लिए हथेलियों पर थोड़ी सी क्रीम लें और बालों पर लगाएं। फिर हेयर ब्रश को सामने से पीछे की ओर घुमाते हुए बालों को सेट करें। आगे के बालों को फिंगर्स की सहायता से सेट करें।
- बालों का टेक्सचर एक समान रखें। कर्ली करें या फिर स्ट्रेट। नेचुरल लुक देने के लिए हेयर मास्क लगाएं। फिर धोते समय चौड़ों दांतों वाले कॉम्ब से सुलझाएं। हल्के गीले बालों पर लीव इन कंडीशनर लगाएं।
- शॉर्ट हेयर को स्टाइलिंग प्रोडक्ट से संवारें। बिना संवारे बाल अच्छे नहीं लगते।
- फॉर्मल अवसर पर हल्की ढीली नीची चोटी बांधे। बॉबी पिन्स से बालों को संवारें।
क्या न करें
- फॉर्मल अवसर पर इन्फॉर्मल पोनीटेल न करें।
- त्वचा की रंगत ज्यादा गोरी है तो डार्क ब्लैक हेयर कलर न कराएं।
- बालों में जरूरत से ज्यादा वॉल्यूम न दें।
- बालों में दो टेक्सचर लुक न बनाएं। मसलन एक तरफ सीधे और दूसरी तरफ घुंघराले बाल। जो भी स्टाइल चुनें उसे कंप्लीट लुक दें। आधा-अधूरा न छोड़े।
- बालों में एक साथ कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। मसलन मूस, स्टाइलिंग जेल/क्रीम/हॉट रोलर्स, हेयर स्प्रे सब एक साथ इस्तेमाल न करें।
- पतले बालों में जेल क्रीम न लगाएं। इससे वे काफी फ्लैट नजर आएंगे।
- टैन स्किन पर ब्लॉन्ड हेयर लुक न अपनाएं।
- जरूरत से ज्यादा हेयर एक्सेसरीज का प्रयोग न करें। समय, अवसर और उम्र को ध्यान में रखकर ही इस्तेमाल करें।