Site icon News Ganj

दिवाली स्पेशल: इस आसान सी रेसिपी से बनाए हलवाई जैसी काजू कतली

लाइफस्टाइल डेस्क.  काजू कतली के बिना दिवाली का त्यौहार अधूरा है. काजू कतली एक ट्रेडिशनल इंडियन मिठाई है. कुछ दिनों बाद दिवाली का त्योहार है. ऐसे में घर पर मिठाईयाँ तो आएँगी ही. लेकिन कोरोना वायरस के समय अगर आप सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर पर ही मिठाई बनाने की सोच रहीं हैं तो ये और भी अच्छी बात है. तो चालिए आज हम आपको दिवाली स्पेशल काजू कतली बनाने की विधि बताते है. जो खाने में तो हलवाई जैसी स्वादिष्ट होंगी ही साथ ही बनाने में भी आसान होगी.

धनतेरस स्पेशल: भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, होगा अशुभ

काजू कतली की सामग्री:

काजू कतली बनाने की वि​धि

ये डायबिटीज के मरीजों के लिए भी परपेक्ट रहेगी। क्योंकि इसकी नेचुरल मिठास शुगर के मरीजों को नुकसान नहीं पहुंचाती है।

 

Exit mobile version