लखनऊ डेस्क। दिवाली के उत्सव को मनाते हुए लोग पटाखे छोड़ते हैं। दिवाली के दिन भी पूजन के वक्त भी हमलोग यही करते हैं। लेकिन दीपावली के दिन अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ हटकर करना होगा ताकि मां लक्ष्मी आपसे जल्द प्रसन्न हो जाएं।
ये भी पढ़ें :-Diwali 2019: दीपों के त्यौहार दिवाली का जानें इतिहास
आपको बता दें पटाखों को छोड़ने पर वायु प्रदुषण बढ़ जाता है, जिससे हर साल दिवाली के समय इसपर चर्चा शुरू हो जाती है। अगर आपको दिवाली पर पटाखे छोड़ने का मन है लेकिन आप इनसे होने वाले प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं तो आप ग्रीन पटाखों को छोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं-
ये भी पढ़ें :-घर पर ऐसी रेसपी बनाकर दिवाली जैसे त्यौहार को बनाएं और खास
जानकारी के मुताबिक इन पटाखों को जलाने पर बेहतरीन खुशबू निकलती है और हानिकारक गैस भी कम निकलती है। प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाता है। जब किसी इलाके में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है तो पानी का छिड़काव कर उसे कम किया जाता है। कुछ इसी तरह के यह पटाखे हैं। इन पटाखों के जलने के बाद पानी बनता है जिसमें हानिकारक गैस घुल जाती है। अन्य पटाखों की तुलना में इन पटाखों में 50 से 60 फीसदी तक कम एल्यूमीनियम का इस्तेमाल होता है।