वाराणसी। हौसला बुलंद हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है वाराणसी और मिर्जापुर के दिव्यांग क्रिकेटरों (Divyang cricket competition) ने जिन्होंने सामान्य व्हीलचेयर पर जिला स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में खूब चौके लगाए।
IND vs ENG : ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक
उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट संघ की ओर से सिगरा के डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को जिले में पहली बार राजर्षि राजित प्रसाद यादव की स्मृति में व्हीलचेयर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। जिसमे मिर्जापुर और वाराणसी की टीम ने हिस्सा लिया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिर्जापुर टीम की ने 16 ओवर के मैच में चार विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए।
व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक छोटे लाल पांडेय ने बताया कि पहली बार इस तरह की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें मिर्जापुर, जौनपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों के दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा दो टीम के रूप में हिस्सा लिया है