श्री श्याम ध्वजा यात्रा

अब एक ही अरमान, रामलला शीघ्र हों विराजमानः डॉ. दिनेश शर्मा

650 0
अयोध्या। रामलला परिसर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा अब बस एक ही अरमान है कि भगवान राम का भव्य मंदिर जल्द बने और उसमें रामलला विराजमान हों। उन्होंने कहा कि अब सारी अड़चनें दूर हो गई हैं, कार्यदायी संस्थाएं तेजी से काम कर रही हैं।

 रविवार को अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब एक ही इच्छा है कि रामलला भव्यता के साथ अपने भवन में शीघ्र विराजमान हो जाएं।

सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर गए डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा  (Dinesh Sharma) अयोध्या पहुंचे पर सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन किए। इसके बाद वह हनुमानगढ़ी मंदिर गए, जहां उन्होंने बजरंगबली की चौखट पर माथा टेका।

कानूनी अड़चनें हुईं समाप्त

मंदिर में दर्शन पूजन के बाद डिप्टी सीएम (Dinesh Sharma) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और राम मंदिर निर्माण का जिम्मा संभाल रही एजेंसियों के कार्य से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में आने वाली सभी प्रकार की कानूनी अड़चनों को केंद्र और प्रदेश सरकार ने समाप्त कर दिया। ऐसे में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।

कार्यदायी संस्थाएं तेजी से कर रहीं मंदिर निर्माण

डिप्टी सीएम ने कहा कि रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समाज की सहभागिता सुनिश्चित की है कार्यदायी संस्थाएं तेजी से मंदिर का निर्माण कार्य कर रही हैं> इस दौरान उन्होंने कहा अब मन में केवल एक ही इच्छा शेष है कि जल्द भगवान राम का मंदिर भव्यता को प्राप्त हो और उस दिव्य भवन में रामलला विराजमान हों>

Related Post

Suresh Khanna

UP Budget: कभी बीमारू प्रदेश कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश को योगी सरकार ने बनाया देश का उत्तम प्रदेश

Posted by - February 20, 2025 0
लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई प्रभावी कदम…

RSS प्रमुख भागवत से मिलने संघ मुख्यालय पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बोबड़े

Posted by - September 1, 2021 0
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े ने मंगलवार शाम को संघ प्रमुख मोहन भागवत से आरएसएस कार्यालय में…