Site icon News Ganj

शांतिपूर्वक तरीके से दिग्विजय सिंह 20 अप्रैल को करेंगे नामांकन

दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 20 अप्रैल को नामांकन करेंगे। सिंह ने नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं से शक्ति प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :-राहुल के खिलाफ मीनाक्षी लेखी ने दाखिल की अवमानना याचिका, इतने अप्रैल को होगी सुनवाई 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए समूह में एकत्रित न हों

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने बताया कि वह 20 अप्रैल को शांतिपूर्वक तरीके से नामांकन भरेंगे। इस मौके पर रैली भी नहीं निकाली जाएगी। सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, वे उस दिन आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए किसी भी तरह के समूह में एकत्रित न हों। बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करें।

ये भी पढ़ें :-बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर हमला बोला

भोपाल में जीत कार्यकर्ताओं के सतही व अथक प्रयासों से ही हो पाएगी संभव 

सिंह ने कहा है कि भोपाल में जीत कार्यकर्ताओं के सतही व अथक प्रयासों से ही संभव हो पाएगी। लिहाजा कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह के शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं है। कार्यकर्ता मंडलम, सेक्टर और बूथ में मुस्तैद रहें, जिससे जीत निश्चित ही होगी।

Exit mobile version