CM Bhajan Lal

एक लाख महिलाओं को बनाएंगे लखपति दीदीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

12 0

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर एक लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने सहित अनेक कदम उठाए जाएंगे जिनमें पालनहार योजना में पांच लाख बच्चों को 150 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करना भी शामिल है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा (CM Bhajan Lal) बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की दिशा में निरंतर बढ़ते हुए अपनी पहली वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को कई सौगातें देकर उनका सशक्तीकरण करेगी।

उन्होंने कहा कि दिसम्बर में वर्षगांठ के अवसर पर भवन एवं अन्य संनिर्माण से जुड़े 1.5 लाख श्रमिकों को 150 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। साथ ही दो हजार दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरित की जाएंगी और प्रत्येक जिले में कैम्प लगाकर 10 हजार दिव्यांग जनों को सहायक सामग्री व सहायता उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पालनहार योजना के अंतर्गत लगभग पांच लाख बच्चों को 150 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal)  ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार पहली वर्षगांठ पर प्रदेश में एक लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाएगी जिससे महिलाओं की उद्यमशीलता बढ़ेगी और वे विकसित राजस्थान के लक्ष्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगी।

Related Post

CM Vishnudev Sai

छत्तीसगढ़ को हमने कांग्रेस मुक्त राज्य बनाने का किया फैसला: सीएम साय

Posted by - March 1, 2024 0
सीधी/सिंगरौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक दुनिया की महाशक्ति और विश्व गुरु बने, इसके लिए मध्यप्रदेश…