Site icon News Ganj

धोनी के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं’ – के.एल.राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की पूरे देश में दीवानगी है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल ने भी बड़ी बात कही है। राहुल ने दावा किया है की वह बिना सोचे धोनी के लिए बंदूक की गोली खाने को भी तैयार हैं।

केएल राहुल ने जब दिसंबर 2014 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी तब एमएस धोनी ही भारतीय टीम के कप्तान थे। मौजूदा वक्त के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने माही की कप्तानी में डेब्यू किया था, विराट कोहली भी उनमें से एक हैं।

फोर्ब्स इंडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा – ‘जिस पल कोई भी कप्तान कहता है तो हमारी पीढ़ी के किसी भी शख्स के जेहन में पहला नाम एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम आता है। हम सभी ने उनकी कप्तानी में मैच खेला है। उन्होंने कई टूर्नामेंट जीते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी कामयाबी अपने साथ खिलाड़ियों का सम्मान पाना होता है। हममें से कोई भी खिलाड़ी उनके लिए बिना एक पल सोचे बुलेट खा सकता है।’

Exit mobile version