Site icon News Ganj

एमएस धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी ले लिया है इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास

MS Dhoni-Suresh Raina retirement

MS Dhoni-Suresh Raina retirement

नई दिल्‍ली।एमएस धोनी के  बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। हालांकि वह आईपीएल के इस सीजन में खेलते नजर आएंगे। रैना ने अपने संन्‍यास की घोषणा इन्स्टाग्राम पर की है। रैना ने लिखा है कि माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था।

अभिनेत्री नताशा सुरी के बाद बहन रूपाली सूरी भी पाई गयी कोरोना संक्रमित

पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं। रैना ने लिखा कि शुक्रिया भारत। रैना का अब पूरा फोकस सिर्फ आईपीएल में अपनी टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर है और इसी तैयारियों में वह जुट गए हैं।

भारत के सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर्स में से एक माने जाने वाले रैना ने 30 जुलाई 2005 श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने भारत की तरफ से 18 टेस्‍ट, 226 वनडे, और 78 टी20 मैच खेले। उनके नाम 768 टेस्‍ट रन है, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक है।

वहीं 226 वनडे मैचों में रैना ने 5 हजार 616 रन जड़े, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक है। 78 टी20 मैचों में रैना के नाम 1605 रन है, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम 13 टेस्‍ट विकेट, 36 वनडे और 13 टी20 विकेट है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा ने रणवीर शौरी से लिया शादी के पांच साल बाद ऑफिशियली तलाक

रैना लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्‍होंने 17 जुलाई 2018 को इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स वनडे के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था।

हालांकि आईपीएल को वो टीम इंडिया में वापसी का रास्‍ता मान रहे थे, मगर आईपीएल शुरू होने से पहले ही उन्‍होंने सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा।

Exit mobile version