Site icon News Ganj

धौरहरा या लखनऊ, जितिन प्रसाद कहां से लड़ेंगे, सस्पेंस बरकरार

लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव

लखनऊ। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने धौरहरा में कांग्रेस कार्यकर्ता से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वापस लखनऊ जा रहे जितिन प्रसाद के काफिले को धौरहरा की जनता ने कई जगह रोका। अब भी यह संशय बरकरार है कि जितिन चुनाव कहां से लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें :-अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, बेगूसराय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे गिरिराज

आपको बता दें धौरहरा के लोगों को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा, ‘धौरहरा से मेरा भावनात्मक रिश्ता है। मैं कहीं से चुनाव लड़ूं लेकिन मेरी आत्मा धौरहरा में बसती है।’ उन्होने कहा धौरहरा से मेरा गहरा और अटूट रिश्ता है। मैं लोगों भावनाओं का सम्मान करते हुए नेतृत्व से बात करूंगा, उनसे आग्रह करूंगा।’

ये भी पढ़ें :-राहुल की मौजूदगी में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने थामा कांग्रेस का हाथ

जानकारी के मुताबिक उन्होंने आगे कहा,’राजनीति में तो साजिशें होती रहती हैं लेकिन यहां की जनता का प्यार सारी साजिशों को नाकाम करेगा।’ बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें चुनावी समर में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से टिकट दे सकती है।

Exit mobile version