नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसके जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। एक्टर इन दिनों फिल्मों से दूर अपने फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं। धर्मेंद्र फार्महाउस पर रहते हुए भी अपने फैंस से हमेशा सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। साथ ही अपने खेत में उगी सब्जियों और फलों का वीडियो बनाकर फैन्स को दिखाते हैं। धर्मेंद्र के इस अंदाज को लोग खूब पसंद भी करते हैं।
धर्मेंद्र के फार्म हाउस का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है। वीडियो में उनके फार्म हाउस पर उगी सब्जियों और फलों को दिखाया गया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र कभी गोभी के साथ दिख रहे हैं तो कभी टमाटर लिए दिख रहे हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने फार्म हाउस की एक तस्वीर साझा किया था। फोटो में धर्मेंद्र के फार्महाउस पर शानदार नजारा देखने को मिला था।
अक्षय कुमार की फिल्म की ‘लक्ष्मी बम’ 9 नवंबर को होगी रिलीज
बता दें कि धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। धर्मेंद्र का बचपन साहनेवाल में गुजरा। धर्मेंद्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे। धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। धर्मेंद्र को 1970 के दशक के मध्य में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था। धर्मेंद्र वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। धर्मेंद्र की लोकप्रिय फिल्मों में ‘सत्यकाम’, ‘खामोशी’, ‘शोले’, ‘क्रोधी’ और ‘यादों की बारात’ जैसी फिल्मों के नाम आते हैं।