लखनऊ डेस्क। समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे। इस वजह से भगवान धनवतंरी को औषधि का जनक भी कहा जाता है। इस लिए आज हम आपको ऐसे मैसेज बताने जा रहे है जिन्हें भेजकर अपने प्रियजनों को धनतेरस की शुभकामनाएं दें-
ये भी पढ़ें :-जानें भाई दूज मनाने का तरीका और क्या है इसका महत्त्व
1-प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
2-चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार ।
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार ।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
3-खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
शुभ धनतेरस।