कोरोना संकट के बीच संकटमोचक की भूमिका में उभरी वैक्सीन को लेकर लोगों के भीतर से डर खत्म हो गया है, लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार तक देश में वैक्सीन के 50 करोड़ डोज लग चुके हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे उपलब्धि बताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके कोरोना के खिलाफ वैक्सीन को एक मजबूत विकल्प बताया, अधिक लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की बात कही।
India soars high on #COVID19 vaccination, historic record of 50 crore doses administered to date!
कोरोना से लड़ाई में भारत ने प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धि, देश ने टीकाकरण में 50 करोड़ के आँकड़े को पार किया।
सभी को बधाई एवं स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद।#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/3JX8Ej3GIS
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 6, 2021
गौरतलब है कि इस वक्त देश में 3.10 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, 4 लाख सक्रिय मामले हैं, दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार तीसरी लहर को लेकर भी लगातार तैयारियों में जुटी है, ऑक्सीजन की दिक्कत न हो इसके लिए काम किया जा रहा है।
50 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जाने की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘कोरोना के खिलाफ भारत की जंग ने तेज रफ्तार पकड़ी है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर चुका है। हम इस आंकड़े को विस्तार देने और ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के तहत अपने सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने की उम्मीद करते हैं।’
यूपी चुनाव : राजभर का भाजपा से किनारा, कहा- सपा-बसपा-कांग्रेस गठबंधन की पहली पसंद
देश में कोरोना टीकाकरण अभियान के इस अहम पड़ाव को पार करने पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि अबतक इस अभियान की रफ्तार कैसी रही। उन्होंने बताया कि भारत को कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराकों को लगाने में 85 दिन का वक्त लगा। 10 से 20 करोड़ पहुंचने में 45 दिन, 20 से 30 करोड़ पहुंचने में 29 दिन, 30 से 40 करोड़ पहुंचने में 24 दिन और 40 से 50 करोड़ पहुंचने में केवल 20 दिन लगे। इस तरह अगर 10 करोड़ खुराकों को पैमाना माना जाए तो हालिया 10 करोड़ खुराकें सबसे कम वक्त में लगाई गईं हैं।