नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) शनिवार 26 मार्च को दिल्ली विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट पेश किया। वार्षिक बजट (Annual budget) के बाद मंत्री वित्त वर्ष 2022-23 की अनुदान मांगों और वित्तीय वर्ष 2012-22 की अनुपूरक अनुदान मांगों को प्रस्तुत किया। उसके बाद, सिसोदिया विधानसभा (Assembly) में “दिल्ली विनियोग विधेयक, 2022” पेश करेंगे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को रोजगार पर फोकस के साथ आठवां वार्षिक बजट पेश किया। इसे ‘रोजगार बजट’ कहते हुए, सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ऐसी योजनाएं लेकर आई है जो कोविड -19 महामारी के दौरान अपनी आजीविका खो चुके लोगों को रोजगार, भोजन और व्यापार में बढ़े हुए अवसर प्रदान करेंगी।
यह भी पढ़ें : अब सिर्फ एक कार्यकाल के लिए ही मिलेगी पूर्व विधायकों को पेंशन
शुक्रवार को विधानसभा में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2021 के अनुसार, मौजूदा कीमतों पर जीएसडीपी भी पिछले छह वर्षों में 50% की वृद्धि हुई – 2016-2017 में 6,16,085 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,23,967 रुपये हो गई। 2021-22 में करोड़।
यह भी पढ़ें : स्टेडियम को लेकर अखिलेश ने रोया विलाप, सीएम को बधाई देकर कही यह बात
Today we are presenting 'Rozgaar Budget' which aims to accelerate economic welfare: Delhi Finance Minister & Deputy CM Manish Sisodia in the Assembly pic.twitter.com/oLsj0ScdMj
— ANI (@ANI) March 26, 2022