Manish Sisodia

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

1168 0

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।

लीडिंग मैगजीन के कवर पर जैकलिन फर्नांडीज ने बिखेरा जादू

सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।

इससे पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुखार की शिकायत के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था। इसी वजह से वह सोमवार को हुए दिल्ली विधानसभा सत्र में शामिल भी नहीं हुए थे।

बता दें कि कोरोना काल के कारण दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र रखा गया था। वहीं सत्र से पहले विधानसभा अध्ययक्ष, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत सभी नेताओं,मंत्रियों और विधायकों के साथ विधानसभा के हर एक कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था।

Related Post

Dr Suresh Kumar

कोरोने का कहर: युवा, बच्चे और गर्भवती महिलाओं के आ रहे हैं ज्यादा केस

Posted by - April 7, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हॉस्पिटल बेड्स को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है। इनके अलावा पुणे,…