सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे आगरा पहुंचे उन्होंने सर्किट हाउस में सरकार के 4 साल पूरे होने को लेकर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने लाभार्थियों को चेक और ट्राईसाइकिल वितरित की।
साइकिल यात्रा का स्वागत कर बोले अखिलेश यादव- सीमा लांघ रही है भाजपा सरकार
मीडिया से रूबरू होने पर डिप्टी सीएम (Deputy CM Dinesh Sharma) ने सपा मुखिया अखिलेश जादव और रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की जोड़ी पर चुटकी ली। डिप्टी सीएम (Deputy CM Dinesh Sharma) ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह जोड़ी हार का रिकॉर्ड बनाएगी।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तंज कसते हुए कहा कि यूपी के विधानसभा चुनाव में उनका आना इस कहावत की तरह है कि, ‘न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी’। डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। यह निजी विवि होगा, जिसमें वैदिक गणित, वेदों पर शोध, कर्मकांड, गीता और अन्य ग्रन्थों पर शोध किए जाएंगे।
बता दें कि शनिवार को डिप्टी सीएम (Deputy CM Dinesh Sharma) की जिला योजना की बैठक सर्किट हाउस में हुई। मीडिया से रूबरू होने पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने प्रदेश सरकार के चार साल के कार्य गिनाए। उन्होंने दावा किया कि चार साल में बेरोजगारी कम हुई है, प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हुई है, बेरोजगारी की दर 4.1 फीसद रह गई है, जो कि 2017 में 17.4 फीसदी थी।
दो लड़के, कहीं नहीं फड़के
हाल ही में मथुरा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की सभा को लेकर सवाल पूछने पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने चुटकी ली। उन्होंने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि इससे पहले भी प्रदेश में कांग्रेस और सपा के दो लड़कों की एक जोड़ी बनी थी। मगर, दो लड़के, कहीं नहीं फड़के। इसके बाद सपा- बसपा की जोड़ी बनी। अब तक ये जोड़ियां फेल हुई हैं और ये जोड़ी भी हार का नया रिकॉर्ड बनाएगी।
अबकी बार, पिछला रिकार्ड पार
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमने नारा दिया था कि अबकी बार 300 पार और वह हुआ भी। इस बार हमारा नारा रहेगा, अबकी बार-पिछला रिकार्ड पार। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूबे में मुख्य विपक्ष के लिए इस बार संघर्ष होगा।