देश की राजधानी में शुक्रवार रात से बारिश (Rain) हो रही है। दिल्ली में इस साल भले ही मानसून ने देर से दस्तक की हो, लेकिन इसने 18 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
राजधानी दिल्ली में इस मानसून सीजन में अब तक 1005.3 मिमी बारिश (Rain) रिकॉर्ड की गई है। 2003 में यहां 1005 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इससे पहले 1 सितंबर को दिल्ली में 19 साल बाद एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बना था।
दिल्ली में इतनी बारिश हो रही है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पानी भर गया है। यहां खड़े वाहनों के पहिए पानी में डूब गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भी दिल्ली-NCR में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग के मुताबिक दिल्ली, NCR, हरियाणा और UP के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।