नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में हुई हिंसा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। बुधवार को उनके इस्तीफे की मांग की और कहा कि सरकार को राजधानी में शान्ति बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।
सोनिया गांधी ने हिंसाग्रस्त इलाकों में समय रहते पुलिस की तैनाती नहीं की गयी जिससे कई लोगों को जान गंवानी पड़ी
श्रीमती गांधी ने पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति चिंतनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसाग्रस्त इलाकों में समय रहते पुलिस की तैनाती नहीं की गयी जिससे कई लोगों को जान गंवानी पड़ी और संपत्ति काे भारी नुकसान पहुंचा। उन्होंने हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस तैनाती करने में जानबूझकर देरी करने का आराेप लगाया।
सोनिया गांधी ने पूछे पांच सवाल
1- पिछले रविवार से गृहमंभी कहां थे और उन्होंने क्या कदम उठाए?
2- दिल्ली के सीएम क्या कर रहे थे?
3- दंगे वाले इलाके में कितनी फोर्स भेजी गई?
4- पैरामिलिट्री फोर्स बुलाने में इतनी देर क्यों हुई?
5- दिल्ली चुनाव के बाद खुफिया विभाग के पास क्या इनपुट थे?
#WATCH Live from Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi addresses the media https://t.co/GeQbN7rQkR
— ANI (@ANI) February 26, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं ने लोगों को भड़काया और दंगे का माहौल बनाया तथा इसकी साजिश रची
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं ने भड़कीले बयान देकर लोगों को भड़काया और दंगे का माहौल बनाया तथा इसकी साजिश रची। उन्होंने कहा कि दंगों के हालात बनाने से पहले भाजपा के नेताओं ने डर और भय का माहौल बनाया। सरकार को इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि श्री शाह दिल्ली हिंसा के लिए सीधे जिम्मेदार हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
दिल्ली हिंसा : हाईकोर्ट जज की दो टूक- कोर्ट में रहते दूसरा 1984 नहीं होने देंगे
श्रीमती गांधी ने कहा कि श्री शाह इस घटना की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दें क्योंकि इस हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटनाएं सोची-समझी साजिश के तहत की गयी है और पुलिस हालात पर काबू नहीं कर पायी। उन्होंने श्री शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उचित कार्रवाई नहीं की गयी।