Site icon News Ganj

दिल्ली से दुबई Spicejet विमान इस वजह से कराची में उतारा गया

Spicejet

Spicejet

नई दिल्ली: स्पाइसजेट विमान में एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से टल गया है। दिल्ली से दुबई जाने वाली Spicejet की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी होने की वजह से पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान सवार सभी यात्री सुरक्षित है किसी प्रकार कोई खतरा नहीं हुआ है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इस मामले में अपना बयान दिया कि स्पाइसजेट B737 विमान में इंडिकेटर लाइट की खराबी की वजह से कराची की ओर मोड़ दिया गया था।

उन्होंने बताया, कराची में विमान सुरक्षित उतर गया और यात्रियों भी सुरक्षित है। कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। कराची में दूसरा विमान भेजा गया है और ये यात्रियों को दुबई ले जाएगा, सभी यात्रियों नाश्ता कराया गया।

पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी में काशी वासियों को देंगे नाइट बाजार की सौगात 

 

Exit mobile version