प्रशांत किशोर

दिल्ली चुनाव : प्रशांत किशोर ने दिल्ली की जनता को बोला धन्यवाद

624 0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सलाहकार प्रशांत किशोर ने मंगलावार को रुझानों में आप को मिली बढ़त पर खुशी जताई है। प्रशांत ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा कि भारत की आत्मा की रक्षा के लिए खड़ा होने पर दिल्ली का धन्यवाद। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में आम आदमी पार्टी को बेहतर रुझान मिल रहा है। पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता देख कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।

पीके को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण जदयू से निष्कासित किया

पीके को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण जदयू से निष्कासित किया गया था। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली पार्टी के रुख पर प्रशांत किशोर ने बार-बार सवाल उठाए। वहीं प्रशांत किशोर ने सीएए और एनआरसी पर पार्टी से अपने मतभेद जाहिर किए हैं। उसके बाद जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने उनसे कहा था कि वह पार्टी छोड़कर जहां भी जाना चाहें जा सकते हैं। इसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।

Related Post

PM संग बैठक से पहले फारूक बोले- महबूबा का PAK वाला बयान उनका एजेंडा, हमें अपने वतन से मतलब

Posted by - June 24, 2021 0
पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक होनी है बैठक में गुपकार संगठन भी भाग…