नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला इलाके में सीएम अरविंद केजरीवाल की कार पर शुक्रवार को लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया। सीएम कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
ये भी पढ़ें :-कांग्रेस की बैठक में एलान, सत्ता में लौटे तो खत्म करेंगे तीन तलाक कानून
आपको बता दें अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब केजरीवाल 25 अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए आज बाहरी दिल्ली क्षेत्र में गए थे। तब करीब 100 लोगों के एक समूह ने केजरीवाल की कार रोकने की कोशिश की और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें :-कांग्रेस महासचिवों की बैठक जारी,पहली बार महासचिव के तौर पर शामिल हुईं प्रियंका
जानकारी के मुताबिक ‘आप’ पार्टी के आधिकारिक ट्विटर कर यह पुष्टि की है और सीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई है। इस ट्वीट में लिखा है, ‘अगर दिल्ली पुलिस एक मुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकती तो फिर वह आम आदमी की क्या रक्षा करेगी साथ ये भी बताते चलें आज सीएम केजरीवाल पर यह हमला तब हुआ जब वह नरेला में अनाधिकृत कॉलोनियों में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करने गए थे।
If @DelhiPolice cannot protect a chief minister then how will they protect the common man?
Does this happen in any Indian state where CM is attacked repeatedly and the Police fails to act??? https://t.co/eJ7IsDatuj
— AAP (@AamAadmiParty) February 8, 2019