नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में हरियाणा की जननायक पार्टी (JJP) अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इसकी जानकारी हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को मीडिया को दी। बता दें कि विधानसभा चुनाव के नामांकन पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि है। जेजेपी के पहले अकाली दल ने भी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने से मना कर दिया था। शिरोमणी अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को CAA के मुद्दे पर चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, लेकिन गठबंधन जारी रहने की बात कही थी।
Haryana Deputy Chief Minister & JJP chief Dushyant Chautala: Jannayak Janata Party will not contest #DelhiAssemblyElections2020. pic.twitter.com/HiEcsxceaP
— ANI (@ANI) January 21, 2020
जेजेपी ने कर ली थी पूरी तैयारी
इससे पहले जानकारी मिल रही थी कि जेजेपी दिल्ली चुनाव के लिए चाबी का चुनावी निशान भारतीय चुनाव आयोग से मांग रहा था, लेकिन उनकी यह मांग चुनाव आयोग ने खारिज कर दी थी। जेजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रखी थी। बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद जेजेपी के अकेले ही मैदान में उतरने की चर्चा चल रही थी।
इन सीटों पर जेजेपी लड़ना चाहती थी चुनाव
जेजेपी दिल्ली के जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव उनमें से नरेला, तिमारपुर, आरके पुरम, महरौली, छतरपुर जैसी सीटे शामिल थी। इन सीटों पर जाट मतदाता भी बड़ी संख्या में हैं।