Site icon News Ganj

दिल्ली विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे

Arvind Kejriwal

Kejriwal government

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार उतार दिए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नई दिल्ली से व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज से चुनाव मैदान में हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आप ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

46 सिटिंग विधायकों को टिकट देने का फैसला, 15 सिटिंग एमएल का टिकट काटा

मीडिया को जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि बैठक में 46 सिटिंग विधायकों को टिकट देने का फैसला किया गया है, जबकि 9 सीटों पर नए चेहरे उतार रहे हैं। सिसोदिया के मुताबिक, 15 सिटिंग एमएलए को रिप्लेस किया गया है। इस बार 6 महिलाओं की जगह 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है। सिसोदिया ने बताया कि 46 सिटिंग MLA हैं, 15 सिटिंग एमएल का टिकट काटा गया है, जबकि 6 खाली सीट पर नए नाम दिए गए हैं।

Exit mobile version