बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, यहां देखें नाम

743 0

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरे होने के एक दिन बाद बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की इस लिस्ट में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल है। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, जयराम ठाकुर, त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हेमा मालिनी, गौतम गंभरी, सनी देओल, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ को भी जगह मिली है। केंद्रीय मंत्री और कभी दिल्ली में बीजेपी का चेहरा रहे हर्षवर्धन और विजय गोयल भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। बीजेपी के दिल्ली के सांसद हंसराज हंस, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी स्टार प्रचारकों में शुमार हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, जानें कौन हैं ? 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार का एलान नहीं

दिल्ली में बीजेपी एनडीए की सहयोगी पार्टियों जेडीयू और एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि जेडीयू दो और एलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। यह पहला मौका है जब बीजेपी दिल्ली में जेडीयू और एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर ही दिल्ली में केजरीवाल की दे रही है चुनौती

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएम के लिए किसी चेहरे का एलान नहीं किया है। 2015 में बीजेपी ने किरण बेदी को अपना चेहरा बनाया था, लेकिन पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर ही दिल्ली में केजरीवाल की चुनौती का सामना कर रही है। 2015 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ तीन सीटें जीतने वाली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में युवा चेहरों पर भरोसा जताया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान है, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा।

Related Post

Riddhima Pandey

हरिद्वार की बेटी रिद्धिमा पांडेय ने रचा इतिहास, ‘वूमेन ऑफ 2020’ सूची में शामिल

Posted by - November 25, 2020 0
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की 13 साल की रिद्धिमा पांडेय (Riddhima Pandey)  ने एक बार फिर विश्व पटल पर…
CM Vishnudev Sai

भाजपा विकास करती है, ठगने का काम करती है कांग्रेस: सीएम साय

Posted by - April 26, 2024 0
रायपुर/मस्तूरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार ने आदिवासी एवं अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों के हितों की सदैव चिंता की है।…