रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को एक दिन पहले ही मंगलवार को रांची (Ranchi) के रिम्स (Rims) से दिल्ली के एम्स अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था लेकिन उन्हें दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती नहीं किया गया है। खबर आ रही है कि लालू प्रसाद यादव को एम्स अस्पताल में कल रात को भर्ती नहीं लिया गया है।
बताया जा रहा है कि एम्स अस्पताल में उनका मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट देखते ही डॉक्टरों ने उन्हें वापस रांची लौटने की सलाह दी है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव को आज बुधवार दोपहर करीब 1 बजे रांची वापस भेजा जा सकता है। न्याययिक हिरासत में होने की वजह से लालू प्रसाद यादव के साथ झारखंड पुलिस के तीन जवान भी साथ में मौजूद हैं।