लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) की पहले से राज्य के बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं ने जागरूक होकर अपना बिल जमा किया। राज्य के बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू एकमुश्त समाधान/ओटीएस योजना में कल तक 11.63 लाख लोगों ने शामिल होकर रु. 716 करोड़ का बिजली बिल जमा किए। उन्हें रु. 182 करोड़ की राहत मिली, यह योजना अब पूर्ण होने को है और जल्दी करें-बकाए से मुक्ति लें।