Site icon News Ganj

दीपवीर को बॉलीवुड से सेलेब्स की शुभकामनाये,करण जौहर ने कहा प्यार वाला पिक्चर

दीपिका और रणवीर ने जारी की अपनी शादी की फोटोज़ और सोशल मीडिया पर उनकी तसवीरें आते ही उन दोनों को मुबारकबाद देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर जहाँ दोनों को अपने क्लब यानि शादी शुदा क्लब में शामिल होने की बधाई दी वही अर्जुन कपूर ने अपने दोस्त रणवीर को जश्ने- इश्क़ा लिखा।

 

वही कृति सैनन और करण जौहर ने भी नवविवाहिता जोड़े को अपने अंदाज़ में मुबारकबाद दी

 

 

 

सुष्मिता सेन और सोनम कपूर ने भी दीपवीर को कमेंट किया और नए जोड़े को नै शुरुवात के लिए अपनी शुभकामनाये दीं।

वैसे 14 नवंबर को कोंकणी अंदाज़ में हुई शादी की तसवीरें अभी तक दोनों ने सोशल मीडिया पर नहीं डाली है उनके फैंस बेसब्री से दीपवीर को उस अंदाज़ में भी देखना चाहते है लेकिन उसकी एक झलक हमे मिल गई थी। साथ ही बाराती किस अंदाज़ में आये थे ये भी हमने देखा था।

साथ ही हमे खबर मिली है कि रणवीर के पिता ने कहा कि ये “दीवानी तो भगनानी हो गई”…. बता दें कि रणवीर का पूरा नाम रणवीर सिंह भगनानी है। वैसे सब्यसाची की डिज़ाइन की ड्रेस में दोनों बेहद जच रहे थे, और हम भी यही कामना करते हैं की दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ खुश रहे।

Exit mobile version