देश में कोरोना मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 18,132 नए केस

483 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना 18,132 नए केस सामने आए, जो कि 215 दिनों में सबसे कम है। और 193 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 21,563 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 2,27,347 है जो कि पिछले 209 दिनों में सबसे कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय  के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 18  हजार 132 मामले सामने आए हैं। वहीं कोविड के चलते 193 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस दौरान 21 हजार लोग 563 कोविड से जंग जीत गए। मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 2 लाख 27 हजार 347 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 3 करोड़ 32 लाख 93 हजार 478 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं वहीं अब तक 4 लाख 50 हजार 782 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामले आने के बाद देश में अब तक कोरोना के कुल 3 करोड़ 39 लाख 71 हजार 607 केस पुष्ट पाए जा चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में रविवार को कोविड के लिए 10,35,797 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 58,36,31,490 हो गया है.

 95 करोड़ से अधिक का हुआ वैक्सीनेशन
वहीं टीकाकरण की बात करें मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी तक लगाये गए कोविड-19 रोधी टीके की खुराक की कुल संख्या रविवार को 95 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। पिछले 24 घंटे में 46,57,679 टीकाकरण हुआ। जिसके साथ ही अब तक कुल 95,19,84,373 वैक्सीनेशन हो चुका है।

बता दें कि स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था।

दिल्ली में 29 नए केस

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,089 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 29 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है। एक्टीव मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 347, जिनमें से होम आइसोलेशन में 97 हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है।

केरल में 10,691 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 10,691 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 85 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। इस बीच केरल के स्कूलों में एक नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं।

प.बंगाल में 760 नए मामले
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 760 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 15,76,337 हो गए, जबकि 11 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 18,905 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 7,649 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं और 15,49,783 संक्रमण मुक्त हो गए हैं। इनमें से 734 लोग शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ हुए। पश्चिम बंगाल में अभी तक कोविड-19 के लिए कुल 1,85,07,359 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में 6.41 करोड़ लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है।

Related Post

साइना नेहवाल

कोरोनावायरस से परेशान सायना नेहवाल, ट्वीट कर BWF से की ये अपील

Posted by - March 1, 2020 0
नई दिल्ली। नोवेल कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलिंपिक के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट रद्द हो गया है। इसके बाद भारतीय बैडमिंटन…

हिंसा और आगजनी की चपेट में मेघालय, सीएम संगमा के आवास पर पेट्रोल बम से हमला

Posted by - August 16, 2021 0
देश के पूर्वोत्तर राज्यों में जारी उथलपुथल जारी है, त्रिपुरा के सीएम के बाद अब मेघालय के सीएम भी बदमाशों…
संजय राउत

सत्ता के लिए अजित ने दिया धोखा, शरद पवार का कोई लेना-देना नहीं : संजय राउत

Posted by - November 23, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में रातों रात बाजी पलट गई है। शनिवार को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस…