नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,596 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 230 दिनों में अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। जबकि 24 घंटे में 166 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, इस दौरान 19,582 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो गए हैं।
देश में रिकवरी रेट 98.12 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटों में कोरोना के 13,596 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 24 घंटे में 166 मरीजों की मौत हो गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक 4,52,290 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों में देश भर में 19,582 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,34,39,331 हो गई है। देश में इस वक्त एक्टिव केस 1,89,694 है, तो वहीं कुल केस का आंकड़ा 3,40,81,315 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 98.12 प्रतिशत है।
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,89,493 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,19,24,874 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
4 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में मिली राहत, आज नहीं हुआ कोई बदलाव
देशभर में टीकाकरण अभियान जारी
तीसरी लहर आने से पहले देशभर में टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर जारी है। देश अब तक 97 करोड़ 79 लाख 47 हजार 783 खुराकें दी जा चुकी हैं। इसमें 12 लाख 5 हजार 162 खुराकें रविवार को दी गईं। बता दें कि भारत में अभी 18 साल से कम आयुवर्ग को टीका नहीं लगाया जा रहा। लेकिन कुछ वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल सफल हो गया। कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख वीके पॉल ने कहा है कि देश में 18 से कम आयुवर्ग के लोगों की वैक्सीन पर फैसला सरकार वैज्ञानिकों की सलाह और टीके की उपलब्धता पर लेगी। इस दिशा में काम किया जा रहा है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
पंजाब में संक्रमण के 27 नए मामले आए
पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,035 हो गई। राज्य में फाजिल्का जिले में संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु की भी सूचना है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 16,544 हो गई है।
कुल मृतक संख्या में उन दो मरीजों की मृत्यु भी शामिल है जिनकी पहले रिपोर्ट नहीं की गई थी। 27 नए मामलों में मोहाली में सात और लुधियाना एवं पटियाला में चार-चार मामले आए। राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 227 है।
बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 17 और लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे रोग से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,264 हो गई है। चंडीगढ़ में रविवार को तीन नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,302 हो गई है। चंडीगढ़ में मृतक संख्या 820 है और शहर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 25 है जबकि 64,457 लोग अब तक संक्रमण को मात दे चुके हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1715 नए केस
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 65,91,697 हो गए हैं। राज्य में संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,39,789 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2680 रोगी संक्रमण से ठीक हुए हैं जिससे अब तक 64,19,678 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।
राज्य में ठीक होने की दर 97.39 फीसदी है और मृतक दर 2.12 फीसदी है। रविवार को 1,10,465 लोगों की जांच की गई जिससे राज्य में अभी तक कुल 6,10,20,463 जांच हो चुकी है। महाराष्ट्र में वर्तमान में 28,631 सक्रिय मामले हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 366 नए मामले सामने आए।
वहीं हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 131 नए कोविड मामले सामने आए हैं, राज्य में सक्रिय मामले 1,303 हैं तो वहीं अगर मिजोरम की बातें करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 1218 नए केस सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है।
सबको सतर्क रहने की जरूरत- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि अभी स्थिति थोड़ी सी संभली हुई है लेकिन सबके दिमाग में ये बात प्रमुख रूप से होनी चाहिए कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।