पुरानी साड़ी से सजाएं अपना आशियाना, यहां से ले आईडिया

32 0

लगभग हर भारतीय घर में संभालकर रखी गई ‌पुरानी साड़ियां (Sarees) होती हैं। हमें वो साड़ियां पसंद तो ख़ूब आती हैं, पर हम शायद ही कभी उन्हें पहनकर कहीं जाते है। ट्रंक में बंद इन सदाबहार ख़ूबसूरत साड़ियों को बाहर निकालकर इस्तेमाल करने का समय आ गया है। इन साड़ियों से आप कम बजट में ही अपना घर सजा सकती हैं। तो आइए जानते है कैसे।

साड़ी को फ्रेम करें

वॉल डेकोरेशन का एक अच्छा और शानदार तरीक़ा है दीवार पर किसी ख़ूबसूरत ऐंटीक सिल्क साड़ी का पल्लू फ्रेम करवाकर टांगना। दूसरा विकल्प है साड़ी को वॉल आर्ट पीस की तरह फ्रेम करवाना।

use of old silk sarees,silk sari,household tips,home decor tips,home decor with sari,decorating home with sari ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, पुरानी सिल्क साड़ी के इस्तेमाल से सजाएं अपना आशियाना

कुशन कवर्स

यदि आपकी सिल्क या हैंडलूम साड़ी कहीं से फट गई है,तो दुखी होने की ज़रूरत नहीं है। आप इन साड़ियों के इस्तेमाल से शानदार कुशन कवर बना सकती हैं। इन कुशन कवर्स से आपका लिविंग रूम मानो खिल-सा जाएगा। ये साड़ियां जितनी रंगीन होंगी, कुशन कवर उतने आकर्षक दिखेंगे। इनके नीचे कॉटन का कपड़ा लगाना न भूलें। इससे कुशन कवर्स की उम्र बढ़ जाएगी।

साड़ी के पर्दे

पुरानी सिल्क साड़ी के इस्तेमाल से आप कम बजट में अपनी यह इच्छा पूरी कर सकती हैं। यदि आप प्रयोग करने के मूड में हैं तो अलग-अलग रंगों की साड़ियों को एक साथ सिल सकती हैं। आप पर्दों पर सिल्क साड़ी का पैचवर्क करके ट्रेडिशनल लुक भी बना सकती हैं।

use of old silk sarees,silk sari,household tips,home decor tips,home decor with sari,decorating home with sari ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, पुरानी सिल्क साड़ी के इस्तेमाल से सजाएं अपना आशियाना

ज़री का करें दोबारा इस्तेमाल

आपकी महंगीवाली पुरानी साड़ी की ज़री का दोबारा इस्तेमाल हो सकता है और वो भी बेहद रचनात्मक तरीक़े से। आप ज़री की मदद से प्लेन कुशन कवर्स और टेबल रनर्स को नया लुक दे सकती हैं। आपको केवल साड़ी की ज़री काटकर प्लेन कुशन कवर्स या टेबल रनर्स के साथ सिल देना है। यह सजावट का एक आसान और बजट फ्रेंडली तरीक़ा है।

बनाएं बेल बूटेदार देसी रजाई

यदि आपके पास कुछ पुरानी सिल्क साड़ियां हैं तो उनका इस्तेमाल पैचवर्क वाली रजाई बनाने के लिए किया जा सकता है। इससे आपके बेडरूम के लुक में भी बदलाव आ जाएगा।

Related Post

PM MODI IN KHADAGPUR

खड़गपुर रैली में मोदी बोले- यहां सिर्फ चल रहा माफिया उद्योग

Posted by - March 20, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र…