Site icon News Ganj

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पत्र की वैधता पर फैसला आज

राहुल गांधी

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन पत्र की वैधता पर सोमवार यानी आज डीएम कोर्ट/ नामांकन कक्ष में सुबह 10:30 बजे सुनवाई होगी।राहुल गांधी ने 10 अप्रैल को चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।वहीँ सुनवाई पूरी होने के बाद आरओ इस पर अपना फैसला देंगे।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: 22 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर आएंगी रायबरेली सोनिया 

आपको बता दें शनिवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के अफजाल वारिस, निर्दलीय ध्रुवलाल, सुरेश कुमार शुक्ल व सुरेश चंद्र यादव ने अपने-अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. राम मनोहर मिश्र के समक्ष लिखित आपत्तियां दाखिल कर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का नामांकन पत्र अवैध घोषित करने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें :-सपा कार्यकर्ताओं पर भड़कीं मायावती, बोली बसपा से सीखें अनुशासन 

जानकारी के मुताबिक आपत्ति दाखिल होने के बाद मौके पर मौजूद राहुल गांधी के अधिवक्ता राहुल कौशिक ने आरओ से आरोपों का खंडन करने के लिए दो दिन का समय मांगा था। अधिवक्ता के अनुरोध पर आरओ ने स्थगन आदेश जारी करते हुए आरोपों के संबंध में अंतिम सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे का समय नियत किया था। सोमवार सुबह राहुल गांधी की ओर से आपत्ति का जवाब दाखिल होने के बाद आरओ अपना निर्णय सुनाएंगे। राहुल गांधी का नामांकन वैध होगा या खारिज।

Exit mobile version