कोलकाता । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से एक सप्ताह पहले सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) को फिर झटका लगा है। टिकट न मिलने से नाराज टीएमसी (TMC) नेता देबश्री रॉय (Debashree Roy) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से एक सप्ताह पहले सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) को फिर झटका लगा है। टिकट न मिलने से नाराज टीएमसी (TMC) नेता देबश्री रॉय (Debashree Roy) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन इस सूची में देबश्री रॉय (Debashree Roy) को जगह नहीं मिली, जिस कारण देबश्री रॉय (Debashree Roy) पार्टी से असंतुष्ट थीं। अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
हालांकि, उन्होंने टिकट न मिलने की वजह से इस्तीफा देने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे का उम्मीदवारों की सूची से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।