मुंबई। कोरोनावायरस से जंग दुनिया के 199 देश लड़ रहे हैं। इस खतरनाक वायरस के आगे विश्व का ताकत से ताकतवर देश असहाय नजर आ रहा है। इस वायरस से अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए है जबकि पूरी दुनिया में 23 हजार से ज्यादा लोग इससे अपनी जान गवां चुके हैं।
पूरी दुनिया में 23 हजार से ज्यादा लोग इससे अपनी जान गवांई
बता दें कि कई बड़े स्टार भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब इस कोरोना वायरस की वजह से एक और स्टार एक्टर ने अपनी जान गवां दी है। हालीवुड सुपरस्टार मार्क ब्लम ने कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण अपनी जान गवांई।
RBI ने एक दशक बाद ब्याज दरों में की सबसे बड़ी कटौती, तीन महीने किश्तों में राहत
मार्क ब्लम के निधन की सूचना उनकी पत्नी जैनेट जैरिश ने ई-मेल के माध्यम से दी
मार्क ब्लम के निधन की सूचना उनकी पत्नी जैनेट जैरिश ने ई-मेल के माध्यम से दी। मार्क का इलाज न्यूयार्क के एक अस्पताल में चल रहा था और यहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली। SAG-AFTRA के वाइस प्रेसीडेंट रेबेका डैमेन ने मार्क के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन एक्टर थे और उन्होंने हमेंशा नए जब्जे के साथ अपने काम को किया है। मार्क ने न्यूयार्क थियेटर कम्यूनिटी के उत्थान के लिए कई बड़े काम किए। मार्क ने फिल्म इंडस्ट्री में भी कई बड़ी फिल्में की हैं।
कोरोनवायरस : उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हुई, देखें पूरी रिपोर्ट
कोराना संक्रमितों को संख्या मामले में अमेरिका बना नंबर 1
बता दें कि इस समय कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोनावायरस शुरू तो चीन से हुआ था लेकिन संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में अब विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका आगे है। जहां चीन में अभी तक 81 हजार मामले सामने आएं हैं वहीं अमेरिका में अब तक 85 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे अंदर 1600 से ज्यादा संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है।