कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले हुगली जिले के खानकुल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बूथ अध्यक्ष (Dead body of tmc leader) का शव बरामद हुआ है। मृतक टीएमसी नेता की पहचान शेख नूरसेर अनवर के रूप में हुई है, जो हरीशचौक का रहने वाले थे।
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में नदी के किनारे टीएमसी नेता (Dead body of tmc leader) का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान हरीशचौक निवासी शेख नूरसेर अनवर के रूप में हुई है। शेख के परिजनों ने स्थानीय भाजपा नेता पर बाहरी लोगों की मदद से हत्या करवाने का आरोप लगाया है। हालांकि, भाजपा ने इससे इनकार किया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह नदी के किनारे से टीएमसी बूथ कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी और मृतक के परिवार ने स्थानीय भाजपा नेता पर बाहरी लोगों की मदद से हत्या करवाने का आरोप लगाया है। हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में एक अप्रैल यानी गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होगा।