सड़क के किनारे खेत मे मिला शव

सड़क के किनारे खेत मे मिला शव

631 0

गोसाईंगंज के भोगनाथ पुरवा गांव निवासी किसान बेचनलाल (50) का शव गुरुवार को उसी के खेत मे पड़ा मिला। दोपहर के वक्त खाना लेकर खेत पहुंचे परिजनों के बेचालाल को मृत पड़ा देख घटना की सूचना गोसाईंगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के जांच पड़ताल के बाद बेटे संतोष की तहरीर पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बाइक सवार दो दोस्तों की हुई मौत

इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक मृतक बेचालाल गांव ने बाहर पोस्ते की खेती करता था। वह अपने खेत की रखवाली कर रहा था। दोपहर को जब खाना खाने घर नहीं गया तो उसका बेटा संतोष उसे खाना देने खेत गया। जहाँ वह मृत पड़ा था। मृतक के बेटे द्वारा संदिग्धता व्यक्त की गई तो शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक वह शराब का भी आदि था।

 

Related Post

Mission Shakti

महिला सम्मान को चले अभियान में 17 हजार से ज्यादा अराजकतत्वों को किया गया चिन्हित

Posted by - August 3, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व उनके स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti Campaign) समय-समय…