टीम इंडिया की 'विराट' जीत

टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत, बांग्लादेश का किया 2-0 से क्लीन स्वीप

1108 0

कोलकाता । टीम इंडिया ने रविवार को पिंक बॉल ऐतिहासिक टेस्ट में टेस्ट में विराट जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए दूसरे व गुलाबी टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को महज तीसरे ही दिन में पारी और 46 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। विराट की कप्तानी में भारत की यह लगातार सातवीं जीत है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव और ईशांत शर्मा ने उम्दा ​​गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। क्योंकि भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हराकर रविवार को दिन-रात्रि टेस्ट के तीसरे दिन जीत लिया है। इस जीत के साथ, भारत ने दो मैचों की श्रृंखला 2-0 के स्कोर के साथ जीत ली है और छह मैचों में 360 अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

भारत की लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज जीत और 12 वीं घरेलू श्रृंखला जीती

यह भारत की लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज जीत और 12 वीं घरेलू श्रृंखला जीत है। बांग्लादेश को 152/6 के दिन फिर से शुरू करने के बाद, बांग्लादेश ने अपना सातवां विकेट लगभग तुरंत खो दिया क्योंकि उमेश यादव ने एबादाद हुसैन (0) को शॉर्ट-बॉल पर आउट किया और उन्हें कप्तान विराट कोहली के हाथों तीसरी स्लिप पर कैच कराया। इसके बाद अल-अमीन हुसैन बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर 32 रन की पारी खेली, लेकिन क्रीज पर उनकी सतर्कता का अंत उमेश यादव ने किया क्योंकि उन्होंने बल्लेबाज मुशफिकुर (74) को वापस पवेलियन भेजा। 40 वें ओवर में, 184/8 को कम किया।

बांग्लादेश को अंतिम पारी में 193 रन पर समेट दिया, उमेश ने पांच विकेट लिए जबकि इशांत ने चार विकेट लिए

नौवां विकेट उमेश यादव द्वारा लिया गया और यह अंतिम स्कैलप साबित हुआ क्योंकि महमूदुल्लाह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, क्योंकि वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैच के दो दिन पहले ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। बांग्लादेश को अंतिम पारी में 193 रन पर समेट दिया गया। उमेश ने पांच विकेट लिए जबकि इशांत ने चार विकेट लिए।

Related Post

इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय

ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने भी माना, कोरोना के खात्मे में भारतीय नुस्खा है कारगर

Posted by - May 31, 2020 0
नई दिल्ली। दुनिया को कोरोना वायरस के इलाज लिए वैक्सीन तो अभी तक नहीं मिली है, लेकिन आयुर्वेद इस वायरस…
BJP

हरियाणा के चुनावी महाभारत में भाजपा की हैट्रिक, सदमे में कांग्रेस

Posted by - October 8, 2024 0
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा के चुनावी महाभारत में सत्ता विरोधी लहर को लेकर राजनीतिक पंडितों के…
corona-virus

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.06 लाख पार, तीसरे दिन भी 28 हजार से अधिक नये मामले

Posted by - July 14, 2020 0
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। इसी बीच तीसरे दिन भी 28 हजार…