इंटरटेनमेंट डेस्क। जेम्स बॉन्ड की दो फिल्मों में फेलिक्स लेटर का किरदार निभाने वाले एक्टर डेविड हेडिसन का निधन हो गया है। हेडिसन की दो बेटियों एलेक्जेंड्रा और सेरेना ने एक्टर के निधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा- हमारे पिता जहां भी गए लोगों की जिंदगी में आनंद और हंसी लेकर आए। हम उन्हें भारी मन से श्रद्धांजलि देते हैं।
ये भी पढ़ें :-सुपर 30 हिट होते ही परिवार में दिखी काफी खुश, ऋतिक ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें वह 92 साल के थे। हेडसन ने पहली बार 1973 में “लाइव एंड लेट डाई” में रोजर मूर के अपोजिट फेलिक्स लेटर की भूमिका निभाई थी। अभिनेता ने “द फ्लाई” में वैज्ञानिक आंद्रे डेलम्ब्रे की भूमिका भी निभाई।
We are very sorry to learn that David Hedison has passed away. David played Felix Leiter in LIVE AND LET DIE (1973) opposite Sir Roger Moore, he returned to the role in 1989 with Timothy Dalton as James Bond, in LICENCE TO KILL. Our thoughts are with his family and friends. pic.twitter.com/G9cyRCvQNM
— James Bond (@007) July 22, 2019