हीटर और ब्लोअर

हीटर और ब्लोअर को ज्यादा लंबे समय तक कमरे में चलाकर रखना खतरनाक

922 0

नई दिल्ली। इस सर्दी के मौसम में हीटर और ब्लोअर का प्रयोग करते हैं। तो इस खबर को पढ़ लें। रात के समय कमरे के अंदर हीटर या ब्लोअर का प्रयोग कैसे करना चाहिए आइए हम बताते हैं?

ऐसा करने से ऑक्सीजन की समस्या भी कम और बिजली की भी बचत होगी

बता दें कि हीटर या ब्लोअर ऑक्सीजन को जलाते हैं। अधिक समय तक इसका प्रयोग सांस की दिक्कत पैदा कर सकता है। इसको बच्चों और बुजुर्गो को तो इससे दूर ही रखना चाहिए। सर्दी मेें अधिकतर घरों में हीटर और ब्लोअर का प्रयोग शुरू हो जाता है। बेहतर होगा कि लंबे समय तक इन्हें न चलाएं और बीच बीच में बंद करते रहे। ऐसा करने से ऑक्सीजन की समस्या भी कम और बिजली की भी बचत होगी।

सर्दियों में मॉर्निंग वॉक पर जाना है हार्ट रोगियों के लिए बड़ा खतरा

हीटर या ब्लोअर से जो गर्म हवा निकलती है वह लंबे समय तक चलती रहे तो बना सकती है बीमार

हीटर या ब्लोअर से जो गर्म हवा निकलती है वह लंबे समय तक चलती रहे तो बीमार बना सकती है। कभी कभी यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। इससे कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जमा होती है जो पूरी तरह से जल नहीं पाती है। ऐसी गैस स्टोव, हीटिंग सिस्टम और सिगरेट के धुएं में भी पाई जाती है। यह गैस कार्बन डाईऑक्साइड से भी अधिक घातक होती है। इसके संपर्क में आने से दम भी घुट सकता है, क्योंकि यह गैस शरीर को ऑक्सीजन पहुंचाने वाले रेड ब्लड सेल्स पर निगेटिव असर डालती हैं।

हीटर या ब्लोअर चलाएं तो घर की खिड़कियों को या फिर दरवाजे को खोल कर रखें जिससे हवा आती रहे

जिस कारण सिर दर्द, सांस लेने में परेशानी, घबराहट होना, याद करने में दिक्कत, पेट में दिक्कत, दिल की धड़कन तेज होना जैसी दिक्कत होने की संभावना बढ़ जाती हैं। इसलिए जरूरी है कि जब भी हीटर या ब्लोअर चलाएं तो घर की खिड़कियों को या फिर दरवाजे को खोल कर रखें जिससे हवा आती रहे। यह भी सुनिश्चित कर लें कि कमरे में वेंटिलेशन सही हो।

Related Post

जामिया विश्वविद्यालय

जामिया विश्वविद्यालय के छात्र अफवाहों से न हों गुमराह: कुलपति नजमा अख्तर

Posted by - December 20, 2019 0
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने शुक्रवार को छात्रों से अफवाहों से गुमराह नहीं…
Doctor

निशुल्क एंबुलेंस में मरीजों के दांतों का इलाज करने डॉक्टर को किया सम्मानित

Posted by - July 2, 2022 0
रायपुर: निशुल्क एंबुलेंस में मरीजों के दांतों का इलाज करने वाले डॉ (Doctor) जितेंद्र सराफ को डॉक्टर्स डे पर सम्मानित…