Site icon News Ganj

डांसर सपना चौधरी ने ‘घूंघट 3’ सॉन्ग पर मचाया धमाल,  वीडियो वायरल

सपना चौधरी

सपना चौधरी

नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने नए सॉन्ग से धूम मचा दी है। उनका गाना ‘घूंघट 3’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस वीडियो में सपना चौधरी नए अंदाज में नजर आ रही हैं और कमाल के डांस स्टेप्स कर रही हैं। उनके फैन पेज से फिर से एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जो खूब धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को अग तक इंस्टाग्राम पर हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

सपना चौधरी ने हाल ही में नेपाल में भी डांस परफॉर्मेंस किया

सपना चौधरी अपने डांस के लिए इतनी मशहूर हुईं कि उन्हें देश के कोने-कोने से स्टेज परफॉर्मेंस के ऑफर आने लगे हैं। उन्होंने हाल ही में यूपी, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि जगहों पर स्टेज परफॉर्मेंस किया था। उनकी लोकप्रियता का ग्राफ इस कदर बढ़ा कि उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर आने लगे। उन्होंने ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स ‘ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। सपना चौधरी ने हाल ही में नेपाल में भी डांस परफॉर्मेंस किया था।

सपना चौधरी ने अपनी अलग पहचान बनाई

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत बेशक से हरियाणा से की हो, लेकिन अब उनका जलवा पंजाबी, भोजपुरी सिनेमा के साथ बॉलीवुड जगत में भी है। उन्होंने बॉलीवुड में ‘हठ जा ताऊ’ गाने से अपना कदम रखा था, जिसमें उनका डांस लोगों ने काफी पसंद किया था। डांस से इतर सपना चौधरी ने ‘बिग बॉस 11’ से भी खूब सुर्खियां बटोरीं। शो में रहते हुए सपना चौधरी ने बाकी कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर देने के साथ ही अपनी अलग पहचान भी बनाई।

Exit mobile version