Site icon News Ganj

15 साल पुराने केस में दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा

Daler Mehndi

Daler Mehndi

नई दिल्ली: 15 साल पुराने मानव तस्करी के मामले में आज गुरुवार को मशहूर गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को सजा सुना दी गई है। पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी को मिली सजा को बरकरार रखा। कोर्ट ने 2003 की कबूतरबाजी मामले में करीब 15 साल बाद आज गुरुवार को सुनवाई के दौरान दलेर मेहंदी को दोषी करार देने के बाद 2 साल जेल की सजा सुना दी। फैसले के बाद पुलिस ने दलेर मेहंदी को हिरासत में ले लिया गया है।

कोर्ट के फैसले के बाद दलेर मेहंदी को पटियाला के सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें जेल ले जाया जाएगा। आपको बता दें कि, सदर पुलिस ने साल 2003 में बल बेड़ा गांव के रहने वाले बक्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी उनके भाई शमशेर मेहंदी ध्यान सिंह और बुलबुल मेहता के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर ठगी मार कर 20 लाख रुपए लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में आया था। निचली अदालत ने 2018 में दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा सुनाई थी जिसे अब सेशन कोर्ट ने भी बरकरार रखा है।

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 मैचों के लिए किया ऐलान

Exit mobile version