नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए रविवार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सदी के महानायक को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान से सम्मानित किया है। इस खास मौके पर उनके साथ पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी साथ नजर आए। बता दें कि बीते 25 सितंबर को अमिताभ बच्चन को इस पुरस्कार को देने की घोषणा की गई थी।
Hon'ble @rashtrapatibhvn #RamNathKovind to present 50th #DadaSahebPhalkeAward to legendary actor #AmitabhBachchan @SrBachchan on @DDNational & Live-Stream on https://t.co/BUdG8Xw3AE pic.twitter.com/1M1n3syfLc
— Doordarshan National (@DDNational) December 29, 2019
दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता सूची
नाम साल
देविका रानी 1969
वीरेंद्र नाथ सरकार 1970
पृथ्वीराज कपूर 1971
पंकज मलिक 1972
रूबी मायर्स (सुलोचना) 1973
बोमीरेड्डी नरसिम्हा राव 1974
धीरेंद्र नाथ गांगुली 1975
कन्नन देवी 1976
नितिन बोस 1977
रायचंद बोड़ाल 1978
सोहराब मोदी 1979
जयराज 1980
नौशाद 1981
एल वी प्रसाद 1982
दुर्गा खोटे 1983
सत्यजीत रे 1984
वी शांताराम 1985
बी नागी रेड्डी 1986
राज कपूर 1987
अशोक कुमार 1988
लता मंगेशकर 1989
अक्किनेनी नागेश्वर राव 1990
भालजी पेंढारकर 1991
भूपेन हजारिका 1992
मजरूह सुल्तानपुरी 1993
दिलीप कुमार 1994
राजकुमार (कन्नड़) 1995
शिवाजी गणेशन 1996
कवि प्रदीप 1997
बीआर चोपड़ा 1998
ऋषिकेश मुखर्जी 1999
आशा भोंसले 2000
यश चोपड़ा 2001
देव आनंद 2002
मृणाल सेन 2003
अदूर गोपलकृष्णन 2004
श्याम बेनेगल 2005
तपन सिन्हा 2006
मन्ना डे 2007
वी के मूर्ति 2008
डी रामानायडू 2009
के बालाचंदर 2010
सौमित्र चटर्जी 2011
प्राण 2012
गुलजार 2013
शशि कपूर 2014
मनोज कुमार 2015
के विश्वनाथ 2016
विनोद खन्ना 2017
अमिताभ बच्चन 2018
दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता अमिताभ बच्चन कहा कि मुझे योग्य समझने के लिए धन्यवाद
अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं भारत सरकार और सूचना प्रसारण मंत्रालय और ज्यूरी के सदस्यों को अपनी तरफ से आभार प्रकट करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा। ईश्वर की कृपा रही है। माता-पिता का आशीर्वाद रहा है। सबसे ज्यादा भारत की जनता का स्नेह रहा है जिसकी वजह से मैं आपके सामने खड़ा हूं। जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में ये सवाल उठा कि क्या ये मेरे लिए संकेत है कि बस अब हो गया, या मुझे अभी और काम करना है।
#WATCH: Amitabh Bachchan says,"Jab iss puruskar ki ghoshna hui to mere mann mein ek sandeh utha. Ki kya kahin ye sanket hai mere liye ki bhai sahab aapne bahut kaam kar liya, ab ghar baith ke aaram kar lijiye. Kyunki abhi bhi thoda kaam baki hai jise mujhe poora karna hai." pic.twitter.com/pdKXH2RSfr
— ANI (@ANI) December 29, 2019
बता दें कि 23 दिसंबर को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के आयोजन के समय अमिताभ बच्चन उपस्थित नहीं हो पाए थे। बीमार होने की वजह से अमिताभ बच्चन को डॉक्टर द्वारा सफर न करने की हिदायत दी गई थी। अमिताभ बच्चन ने 22 दिसंबर की शाम को एक ट्वीट के माध्यम से खुद यह जानकारी शेयर की थी।
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में ‘मेगा स्टार’ और ‘बिग बी’ के नाम से भी मशहूर हैं। गौरतलब है कि उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ थी, जो 1969 में रिलीज हुई थी। 1973 में प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जंजीर’ से अमिताभ बच्चन ने बॉक्स ऑफि़स पर कामयाबी की जो सीढ़ियां चढ़ना शुरू कीं तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। करीब दो दशक तक वे हिंदी फिल्मों के सबसे सफल नायक बने रहे। एक दौर ऐसा भी आया जब अमिताभ का फिल्मी करियर डावांडोल होने लगा था।
इसके बाद अमिताभ ने फिर से नए सिरे से काम शुरू किया और नए निर्देशकों के साथ नए प्रयोग किए। उन्होंने ‘ब्लैक’ और ‘पा’ जैसे प्रयोगधर्मी फिल्में कीं। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के जरिये टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और यहां भी इतिहास रच दिया। केबीसी को होस्ट करते हुए उन्हें लगभग दो दशक पूरे होने वाले हैं।
अमिताभ को बॉलीवुड में 50 साल हो चुके हैं और इस दौरान उन्हें चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था।