वीमेन पावर चौराहे पर रविवार को पैदलयात्री साईकिलिंग एसोसिएशन की पहल मानवी के तत्वाधान में स्वास्थ्य एंव फिटनेस को लेकर साइकिल-वॉक-मैराथन एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारम्भ किया। इस मौके पर एडीजी रेणुका मिश्रा, नोडल अधिकारी मिशन शक्ति एवं एडीजी असीम अरूण डायल-112 भी मौजूद रहे।
पीएम ने जन औषधि केंद्र को देश को किया समर्पित
इसमें शहर की महिलाओं ने साइकिल-वॉक-मैराथन में भाग लिया गया। इस अवसर डीसीपी ट्रैफिक डॉ. ख्याती गर्ग, डीसीपी महिला अपराध सुचिता चौधरी व अन्य आधिकारीगणों के साथ-साथ शहर के विभिन्न स्थानों से आये बच्चे इस रैली का हिस्सा बने और रैली से लोगो को संदेश दिया कि पुलिस कमिश्नरेट में हम सुरक्षित है।