Tanzin Fatima

साइकिल रैली जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए है शांतिपूर्ण आंदोलन : तंज़ीन फातिमा

1083 0

रामपुर(मुजाहिद खान)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में रामपुर से 12 मार्च से साइकिल रैली होने वाली है। इसको लेकर सपा सांसद आज़म खान की पत्नी शहर विधायक डॉ तंज़ीन फातिमा ने कहा कि जो समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली हो रही है। वह जौहर यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने की जो कोशिश में हैं उसे रोकने के लिए एक शांतिपूर्ण आंदोलन है। जिसकी इजाज़त हमें संविधान भी देता है कि अगर हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है। तो उसके लिए हम शांतिपूर्ण आंदोलन भी कर सकते हैं।

एक शिक्षण संस्थान के लिए तैयार खड़ा है बुलडोज़र

यह साइकिल रैली शांतिपूर्ण आंदोलन होगा। यह रैली जौहर यूनिवर्सिटी से शुरू होकर कई जिलों को होते हुए लखनऊ तक जाएगी। यह रैली आज़म खान और उनके परिवार और इस शहर के बेगुनाह लोगों का और खासकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जो उत्पीड़न हो रहा है। उसके खिलाफ एक आंदोलन है। साइकिल रैली आंदोलन यूनिवर्सिटी से शुरू करने पर तंज़ीन फातिमा ने कहा कि यह अफसोसनाक बात है कि अपने ही मुल्क में अपने ही लोगों के द्वारा एक शिक्षण संस्थान के लिए रोज़ बुलडोज़र तैयार खड़ा है कि कब इसके गेट को गिरा दिया जाए और कब इसकी दीवारों को तोड़ दिया जाए और कब इसकी लाइब्रेरी को बर्बाद किया जाए।

 

NEET परीक्षा साल में एक बार ही होगी, एग्जाम डेट की घोषणा जल्द

उन्होंने कहा कि लेकिन हम इसके आभारी हैं अपनी न्यायपालिका के और उच्च न्यायालय के बावजूद इसके कि प्रशासन ने हर मुमकिन कोशिश की है, लेकिन इस यूनिवर्सिटी को टूटने से बचाया है। तंज़ीन फातिमा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के छोटी-छोटी चीजों को निकाल कर कभी 4 कभी 6 कभी 8 मुकदमें दर्ज हुए हैं। अभी हाल में प्रशासन ने जो किया है कि यूनिवर्सिटी को सीलिंग एक्ट के तहत साढ़े 12 एकड़ जमीन रख सकते हैं। उसको छोड़ कर बाकी सारी जमीन के रिकॉर्ड बदलवा दिए हैं ।

वह सरकार को दे दी गई है लेकिन यह जितनी भी जमीन थी हमें सरकार ने नहीं दी थी। बल्कि कैबिनेट का फैसला था और यह जमीन खरीदने की इजाजत ली गई थी। शासन से और शासन ने हमें जमीन खरीदने की इजाजत दी थी । यह सारी जमीन जो है वह यूनिवर्सिटी की खरीदी हुई जमीन है। कहा कि कौन सी यूनिवर्सिटी साढ़े 12 एकड़ में बन सकती है और सभी यूनिवर्सिटियों की जमीन खरीदी हुई है। कहा जहां तक यह कहना है कि शर्त थी कि उसमें चैरिटी के काम होना चाहिए तो चैरिटी के भी वहां बहुत काम हुए हैं बराबर ब्लड डोनेशन कैंप लगते थे और बहुत सारे चैरिटी के काम होते रहे हैं। कहा कि किस सीबीएसई स्कूल में इतनी कम फीस पर बच्चे पढ़ते हैं।

 

जोकि ट्रस्ट से रामपुर पब्लिक स्कूल जुड़ा हुआ है वहां गरीब बच्चों के लिए या बीड़ी वर्कर्स के जो बच्चे हैं या जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है उनके लिए सिर्फ 20 रुपये की फीस है पूरे हिंदुस्तान के किस सीबीएसई स्कूल में इतनी कम फीस है?जिसमें बच्चे पढ़ रहे हैं।आपको तो आज़म खान का आभारी होना चाहिए जो जिला शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पिछड़ा हुआ था वो जिला शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे है।

इस कार्यवाही को आज़म खान से सियासी रंजिश मानती हैं या यूनिवर्सिटी को निशाना-इस पर तंज़ीन फातिमा ने कहा हां मैं तो यही मानती हूं कि दुश्मनी एक व्यक्ति से हो सकती है उसके परिवार से हो सकती है लेकिन एक शिक्षण संस्थान से क्या दुश्मनी है जो शिक्षण संस्था देश के हित के लिए काम कर रही है आपके देश की जनता को शिक्षित कर रही है तो शिक्षण संस्थान से क्या दुश्मनी है?

शहर के 3 विधायक और जिले से सपा सांसद चुनने का लिया जा रहा है बदला

अखिलेश द्वारा साइकिल रैली जौहर यूनिवर्सिटी से ही क्यों शुरू की जा रही है-इस पर कहा कि शहर से 3 विधायक और जिले से सांसद चुन के भेजा था उसी की उन्हें सजा मिली और बदला लिया गया।यह रैली इसलिए रामपुर से शुरू हो रही है क्योंकि इसी शहर में समाजवादी पार्टी के लोगों पर समाजवादी पार्टी के जो चुने हुए लोग गए हैं एसेंबली में और लोकसभा में उन्हीं पर सबसे ज्यादा जुल्म हुए हैं और शहर के लोगों पर भी बहुत जुल्म हुआ है आखिर शहर के लोगों का गुनाह क्या था।

 

रामपुर के लोगों का सिर्फ जुल्म यह था उन्होंने स्वार,चमरौआ और शहर से विधायक और जिले से सांसद चुन के भेजा था उसी की उन्हें सजा मिली और बदला लिया गया। डीएम के तबादले और नए डीएम पर कहा कि वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता है वक्त बदलता है इस शहर में भी प्रशासनिक बदलाव हुआ है और मेरा ख्याल है कि कुछ अच्छा बदलाव है और बेहतर ही होगा।

बन्दूक बेचने की अनुमति और कोविड वैक्सीन लगवाने के सवाल पर तंज़ीन फातिमा ने कहा कि प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी हुआ था कि आप दो ही लाइसेंस रख सकते हैं। वह बेचने की अनुमति मांगी थी वह दे दी है। कहा कि इलेक्शन के समय से ही शस्त्र विक्रेता के यहां असलाह जमा है वह वापस लिए ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे पास दो लाइसेंस हैं और अब्दुल्ला के पास एक लाइसेंस है बंदूक बेचने की अनुमति मिल गई है, अब बंदूक बेची जाएगी जाएगी।

कोविड-19 वैक्सीनेशन कराउंगी अभी फिलहाल मेरी तबीयत ठीक नहीं

कोविड-19 के वैक्सीनेशन पर कहा कि वैक्सीनेशन कराउंगी अभी फिलहाल मेरी तबीयत ठीक नहीं है बाद में करवाऊंगी। कहा जनता जागरूक है और वैक्सीनेशन करा रही है और रामपुर में भी वैक्सीन लग रही है। किसान आंदोलन पर तंज़ीन फातिमा ने कहा कि किसानों का संघर्ष और किसानों के आंदोलन में पूरी तरह से उनका समर्थन करती हूं। हमारे मुल्क की सबसे बड़ी ताकत जो है वह किसान है।

मैं और पूरी सपा किसान आंदोलन का करती है समर्थन

तमाम बड़े नेता बंगाल जा रहे हैं हर जगह चुनाव का प्रचार कर रहे हैं तैयारियों में लगे हैं तो किसानों के पास जाकर क्यों नहीं उनकी समस्याओं को सुनते हैं उनकी सुनना चाहिए।सरकार को सहानुभूति पूर्वक किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए जहां तक मुमकिन हो जो उनकी समस्या है उसको समझने की कोशिश करना चाहिए। कहा कि मैं और मेरी पूरी समाजवादी पार्टी किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है।

Related Post

एक दिवसीय यात्रा पर बेंगलुरु पहुंचे अमित शाह, परिवर्तन के मुद्दे पर होगी चर्चा

Posted by - May 3, 2022 0
बेंगलुरु: केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कर्नाटक (Karnataka) में एक दिवसीय यात्रा के लिए बेंगलुरु (Bengaluru) पहुंचे हैं। इसके…
CM Vishnudev

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात

Posted by - March 5, 2025 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev) से मंगलवार की देर शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ…
Maha Kumbh

योगी के मंत्रियों ने असम और हरियाणा की जनता को दिया महाकुंभ-2025 का निमंत्रण

Posted by - December 24, 2024 0
गुवाहाटी/चंडीगढ़। योगी सरकार महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) को भव्य बनाने के लिए देशभर में रोडशो के माध्यम से आम जनता…
CM Yogi in Janta Darshan

जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से दें ध्यान, कराएं संतुष्टिपरक समाधान: सीएम योगी

Posted by - March 13, 2023 0
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में सोमवार सुबह आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आश्वस्त…
cm yogi

भक्ति, सत्य व न्याय के मार्ग का अनुसरण करने वाले की सदैव जीत: सीएम योगी

Posted by - March 6, 2023 0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर समेत प्रदेशवासियों को सामाजिक समता, उल्लास और उमंग के…