CTET Admit Card

जानें कब जारी होगा CTET का एडमिट कार्ड, यहां से डाउनलोड करें सिटी स्लिप

62 0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जिन लोगों ने पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अनुमान है सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 जुलाई तक जारी किए जा सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें सिटी इंटीमेशन स्लिप?

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान जरूर रखें कि CTET 2024 एडवांस सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है। परीक्षा का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा। CTET 2024 एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन विंडो पर अपने आवेदन नंबर, जन्म तिथि और स्कियोरिटी पिन की जरूरत होगी।

कब तक रिलीज होगा एडमिट कार्ड

सीबीएसई CTET परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले रिलीज किया जा सकता है। सीबीएसई की तरह से एडमिट कार्ड रिलीज के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एडमिट कार्ड 5 जुलाई के दिन जारी किए जा सकते हैं। इसमें कैंडिडेट को परीक्षा संबंधित दूसरे डिटेल मिलेंगी जैसे परीक्षा का दिन, समय आदि और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करें:

स्टेप 1: CTET 2024 सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर, ‘CTET जुलाई 2024 के लिए केंद्र शहर देखें’ लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: फिर क्रेडेंशियल दर्ज करें – आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5: सभी विवरण जांचें और इसे डाउनलोड करें।

दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

सीबीईसई CTET का एग्जाम 2 चरणों में पूरा करेगा। पहली परीक्षा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होगी। वहीं, पेपर 2 क्लास 6 से 8 तक के लिए। कैंडिडेट्स को पेपर खत्म करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। प्राइमरी क्लास टीचर्स के लिए एग्जाम सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक होगा और दूसरी शिफ्ट यानी उपर प्राइमरी का एग्जाम दोपहर 12:30 से शाम 5 बजे तक चलेगा।

Rajasthan Pre DElEd प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बता दें कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता को प्रमाणित करने के लिए सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा आयोजित की जाती है। CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं जिसमें पेपर I कक्षा I से कक्षा V तक और पेपर II कक्षा VI से कक्षा VIII तक पढ़ाने की योग्यता को प्रमाणित करता है। उम्मीदवारों के पास किसी एक या दोनों पेपर के लिए उपस्थित होने का विकल्प होता है। अन्‍य सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Related Post

lu

LU में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू होगा पार्ट- टाइम M.Tech कोर्स

Posted by - May 2, 2022 0
नई दिल्ली।  लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU)  2022-23 अकेडमिक ईयर के लिए वर्किंग प्रोफेशनल्स पार्ट- टाइम (M.Tech) कोर्स की शुरुआत करेगा। इंजीनियरिंग…
Summer vacation

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में 1 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा

Posted by - May 18, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024…
Council School

परिषदीय बच्चों में भारतीय इतिहास, संस्कृति और धरोहरों के प्रति गर्व का बीजारोपण कर रही योगी सरकार

Posted by - October 21, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के परिषदीय विद्यालयों (Council School)  में पढ़ने वाले बच्चों के समग्र शैक्षिक…