Site icon News Ganj

जनता के सवाल सुनकर अबाक रह गए कन्हैया कुमार, देखें VIDEO

कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में सीटों के बंटवारों में बिहार की सबसे हॉट सीट रही बेगूसराय एक बार फिर से चर्चा में है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को प्रचार करते समय कुछ युवाओं ने घेर लिया। इसके बाद सवालों का सिलसिला शुरु कर दिया।

वीडियो में एक शख्स कन्हैया कुमार से पूछता है कि आपको किस तरह की आजादी चाहिए?

उन्हीं में से एक युवा के सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स कन्हैया कुमार से पूछता है कि आपको किस तरह की आजादी चाहिए? देश में गरीब आजाद नहीं घूम रहे हैं? गरीबों को किसने पकड़कर रखा है? वह शख्स यहीं नहीं रुका उसने कहा कि तुम हमारे नेता बनने चले हो… बनो अच्छी बात है, लेकिन सवर्णों को जब 10 प्रतिशत आरक्षण मिला तो भी तुम उसका विरोध कर रहे थे।

ये भी पढ़ें :-डेरेक ओ ब्रायन बोले- बीजेपी को सपने देखने दें, बंगाल की जनता ममता के साथ 

कन्हैया कुमार ने उससे कहा कि क्या तुम भाजपा से हो? इस पर उस शख्स ने कहा कि मैं नोटा से हूं

भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह.. इंशा अल्लाह…के नारे तुमने लगाए। उसके इतना कहने पर कन्हैया कुमार ने उससे कहा कि क्या तुम भाजपा से हो? इस पर उस शख्स ने कहा कि मैं नोटा से हूं। बता दें कि कन्हैया कुमार के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी उन्हें काफी विरोधियों का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version