Site icon News Ganj

कोविड-19 इफेक्ट : पब और रेस्त्रां बंद होने से लोगों की सेहत सुधारी

पब और रेस्त्रां बंद होने से लोगों की सेहत सुधारी

पब और रेस्त्रां बंद होने से लोगों की सेहत सुधारी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते लगभग पूरी दुनिया लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पब भी बंद हैं जिसके चलते शराब का सेवन करने वालों को दिक्कत हो रही है, लेकिन इस दौरान शराब का सेवन न करने से सेहत को कई फायदे मिल सकते हैं। यह एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है।

लीवर पर जमा वसा में कमी

रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान शराब का सेवन न करने से सिर्फ दो हफ्तों में आपकी कैलोरी की खपत 2,000 कम हो सकती है, जबकि आपके लीवर पर जमी वसा में एक महीने में 15 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।

सोनाक्षी सिन्हा को लेकर अब ‘दुर्योधन’ और ‘भीष्म’ में छिड़ी ‘महाभारत’

पेट का फैट हो सकता है कम

ब्रिटेन में कॉसमेडिक्स स्किन क्लीनिक्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रॉस पेरी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब पीने के लिए बाहर नहीं जाने और घर पर शराब पीना छोड़ देने से आपका पेट पतला हो सकता है। आपकी त्वचा साफ हो सकती है और प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत हो सकती है, जिससे आपका शरीर संक्रमण से लड़ने में सक्षम होगा।

100 फीसदी ठीक हो सकता है लीवर

वहीं, बर्कशायर एस्थेटिक्स में डॉ. सेलेना लैंगडन ने कहा कि अगर कोई सालों से शराब का सेवन कर रहा है तो कुछ मामलों में शराब छोड़ने से उसका लिवर 100 प्रतिशत ठीक हो सकता है।

जानें शराब पीने के नुकसान

Exit mobile version