Site icon News Ganj

यूपी में नहीं चलेगा करप्शन, योगी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Shibu

Shibu

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब एक्शन मोड़ में आ गई है। योगी सरकार (Yogi government) ने सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू (IAS TK Shibu) को भ्रष्टाचार (Corruption) व यूपी चुनाव के दौरान लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह जल्द ही नए जिलाधिकारी की नियुक्ति होगी। आरोपों की जांच वाराणसी मंडल (Varanasi Division) के आयुक्त को सौंपी गई है। इस पूरे मामले की जांच कराकर आगे निर्णय लिया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया, ‘सोनभद्र के जिलाधिकारी को खनन में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।’ आइएएस टीके शिबू पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव के समय बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया था। उन पर खनन और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है। इनके खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने भी शिकायत की थी, इसके अलावा इनके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कॅरप्शन करने की शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें : जनप्रतिनिधि ही नहीं, अधिकारी भी गोद लें प्राइमरी स्कूलों कोः सीएम

Exit mobile version