कोरोनावायरस डायग्नोस्टिक सेंटर

मेरठ व गोरखपुर में कोरोना वायरस दो डायग्नोस्टिक सेंटरों को मिली मान्यता

673 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ व गोरखपुर मेडिकल काॅलेजों को केन्द्रीय भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) से कोरोनावायरस डायग्नोस्टिक सेंटर की मान्यता प्राप्त हो गई है।

प्रयागराज एवं झांसी मेडिकल कॉलेजों में नए डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश

प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि इसके अलावा प्रयागराज एवं झांसी मेडिकल कॉलेजों में नए डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।

खेल जगत की हस्तियों ने भी ताली बजा ‘जनता कर्फ्यू’ का किया समर्थन

 कोरोना संकट में उपचार से ज्यादा रोकथाम तथा बचाव ही कारगर

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही दुनिया के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर प्रदेश की जनता का अभूतपूर्व सहयोग मिला। मैं अपने नगर, प्रदेश और देश की जनता को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आगे भी अपने नगर एवं प्रदेश को स्वच्छ वातावरण देने में सहयोग करते रहें। क्योंकि इस संकट में उपचार से ज्यादा रोकथाम तथा बचाव ही कारगर है।

श्री खन्ना ने शाहजहांपुर में अपने आवास से ही पूरा दिन प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से फोन द्वारा संपर्क कर व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा कोरोनावायरस से बचाव व इलाज से संबंधित निर्देश दिए हैं।

Related Post

हरियाणा: यह Tik Tok स्टार चुनावी मैदान में भाजपा की ओर से कांग्रेस को देंगी चुनौती

Posted by - October 3, 2019 0
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आखिरी लिस्ट भी सामने आ गई है। इसमें टिक…